Posts

कुछ जानने योग्य

तुम जहां हो वहीं रहते हो,तुम जैसे हो वैसे ही रहते हो। कोई हिमालय भाग जाने की जरूरत नहीं है। घर-परिवार वैसा ही रहेगा, किसी को खबर नहीं होगी और ध्यान घट जाएगा।यह अपने भीतर की बात है अब भी तुम रहोगे, परन्तु अतिथि की तरह।काम करोगे, परन्तु कोई चिंता नहीं रहेगी। बस एक बार यह दिखाईं पड़ जाए कि सब खेल है,हम सब एक नाटक के पात्र हैं इसके अलावा कुछ भी नहीं।

परिवर्तन

जीवन में कुछ भी स्थायी नहीं है।यह जानते हुए भी हम खुद को सुरक्षित कर लेना चाहते हैं,,हम अपने सुरक्षा घेरे से बाहर नहीं निकलना चाहते, परन्तु जीवन पल पल बदलने की निरंतर प्रक्रिया है जो निर्बाध्य रुप से चलती रहती है।

सादगी

सादा जीवन यानी आजाद जीवन।ये वो रास्ता है जो बिना मुश्किल के आप को उपलब्धियां दिलाता है। सादे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है कि आप अपनी आवश्यकताओं को कम कर लें।दलाई लामा कहते हैं कि,अगर किसी का जीवन सादगीपूर्ण है तो उसके जीवन में सफलता,और संतुष्टि आएगी ही.सादगी प्रसंन्नता के लिए आवश्यक है। इच्छाएं कम रखना ,जो आप के पास है उसमें खुश रहना ।